21 मई तक फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यह पॉपुलर ऑनलाइन गेम, जानें तरीका

Ajadkvideos + फॉलो करें How to Download Grand Theft Auto V Free: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोगों का ज्यादातर समय टीवी और ऑनलाइन गेम्स में ही बीत रहा है. ऐसे में ग्रैंड थेफ्ट ऑटो के दीवानों के लिए खशखबरी है कि आप इस गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल, एपिक गेम्स ने रॉकस्टार गेम्स के साथ टीम अप किया है, जिसके तहत यूजर्स को फ्लैगशिप AAA गेम, GTA 5 मुफ्त मिल रहा है. बताते चलें कि GTA 5 गेम एपिक गेम्स के स्टोर पर विंडोज यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है. 21 मई तक आप इस गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. Also Read Popular Google Doodle Games: लॉकडाउन में खेलें गूगल डूडल के मजेदार कोडिंग गेम्स यहां बता दें आपको पूरा गेम फ्री मिल रहा है. इसमें आपको सिर्फ ट्रायल नहीं दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी हफ्ते में एक गेम फ्री देगी. आप इस गेम को फ्री में कैसे विंडोज के लिए डाउनलोड कर सकते हैं, आइए जानें- सबसे पहले आपको एपिक गेम्स स्टोर की वेबसाइट पर विजिट कर अपना फ्री एपिक गेम्स अकाउंट सेटअप करना है. जिनके पास पहले से अकाउंट है, वे यह स्टेप स्किप कर जाएं. अकाउं...