Posts

Showing posts from May, 2020

21 मई तक फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यह पॉपुलर ऑनलाइन गेम, जानें तरीका

Image
Ajadkvideos + फॉलो करें How to Download Grand Theft Auto V Free: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोगों का ज्यादातर समय टीवी और ऑनलाइन गेम्स में ही बीत रहा है. ऐसे में ग्रैंड थेफ्ट ऑटो के दीवानों के लिए खशखबरी है कि आप इस गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल, एपिक गेम्स ने रॉकस्टार गेम्स के साथ टीम अप किया है, जिसके तहत यूजर्स को फ्लैगशिप AAA गेम, GTA 5 मुफ्त मिल रहा है. बताते चलें कि GTA 5 गेम एपिक गेम्स के स्टोर पर विंडोज यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है. 21 मई तक आप इस गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. Also Read Popular Google Doodle Games: लॉकडाउन में खेलें गूगल डूडल के मजेदार कोडिंग गेम्स यहां बता दें आपको पूरा गेम फ्री मिल रहा है. इसमें आपको सिर्फ ट्रायल नहीं दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी हफ्ते में एक गेम फ्री देगी. आप इस गेम को फ्री में कैसे विंडोज के लिए डाउनलोड कर सकते हैं, आइए जानें- सबसे पहले आपको एपिक गेम्स स्टोर की वेबसाइट पर विजिट कर अपना फ्री एपिक गेम्स अकाउंट सेटअप करना है. जिनके पास पहले से अकाउंट है, वे यह स्टेप स्किप कर जाएं. अकाउं...

यूट्यूब ने कैरी मिनाटी का Youtube Vs Tik Tok वीडियो क्यों हटाया?

यूट्यूब और टिक टॉक में कौन बेहतर है? ये लड़ाई लंबे समय से चल रही है. इस मुद्दे को खत्म करने के लिए कैरी मिनाटी ने Youtube Vs Tik Tok- The End नाम का एक रोस्ट वीडियो बनाया. कैरी का ये वीडियो टिक टॉकर आमिर सिद्दीकी की कही बातों का जवाब था. ये वीडियो आते है भयानक वायरल हो गया है. इसे 6 दिन में 7 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया. इसका फायदा कैरी को भी खूब मिला. जब उन्होंने ये वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया, तब उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.6 मिलियन यानी 1 करोड़ 6 लाख के आसपास थी. लेकिन उस वीडियो के बाद उनके टोटल सब्सक्राइबर्स हो गए हैं 16.7 मिलियन यानी 1 करोड़ 67 लाख. लेकिन अभी ये सब चल ही रहा था कि यूट्यूब ने कैरी के इस वीडियो को अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया. ये कहकर कि ये वीडियो उनके टर्म्स ऑफ सर्विस यानी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करती है. यहां देखिए उसका स्क्रीनग्रैब- कैरी मिनाटी के इस वीडियो को साइबर बुलिंग और हैरसमेंट कहा गया. इसे रिपोर्ट करने में उन टिक टॉक यूज़र्स का बड़ा हाथ था, जिनके ऊपर कैरी का ये वीडियो था. लेकिन विडंबना ये कि कैरी मिनाटी ने यूट्यूब को डिफेंड करते करते हुए वी...

Instagram में जुड़े नए फीचर्स, YouTube जैसा एक खास फीचर भी आया

Image
ajadkvideos नई दिल्ली,  14 May, 2020 Instargam में कुछ नए फीचर्स जुड़े हैं जो Online Bullying से बचने के लिए कंपनी ने जारी किए हैं. अब मल्टिपल अकाउंट्स एक साथ ब्लॉक किए जा सकते हैं.     Representational Image इंस्टाग्राम में कुछ नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इनमें से कुछ फीचर लॉन्च भी किए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि अब एक साथ 25 कॉमेन्ट्स डिलीट किया जा सकता है. नए फीचर्स के तहत एक साथ अब कई अकाउंट्स ब्लॉक किए जा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इन फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही थी और पाया गया है कि ये ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को पॉजिटिव इन्वायरमेंट बनाने में मदद करेगा. मल्टिपल कॉमेन्ट डिलीट और मल्टिपल ब्लॉक के अलावा कंपनी पोस्ट टैग और मेंशन में भी यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल दे रही है. अब इंस्टा यूजर्स ये तय कर सकते हैं कि उन्हें हर लोग टैग कर सकें, जिन्हें वो फौलो कर रहे हैं वो, या फिर कोई भी उन्हें टैग या मेंशन न कर पाए. टैग का ये फीचर कॉमेन्ट, कैप्शन और स्टोरी के लिए लागू होगा. इसे यूज करने के लिए इंस्टाग्राम की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाना होग...

गूगल प्ले स्टोर पर फेक एप्प को पहचानने का तरीका- Fake Or Real App

By  Ajad -   05/14/2020 0 Fake Or Real App,   अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो आप लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से बहुत से एप्प को डाउनलोड किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से फेक एप्प है जिससे आपको नुक्सान भी हो सकता है। वैसे तो गूगल ने प्ले स्टोर पर बहुत तरह के सिक्यूरिटी चेक लगाए है जिससे फेक एप्प का पता लगा के उसे बहार कर सके। इसलिए आपको ये जानना जरुरी है कि फेक एप्प कि पहचान कैसे करे ? फेक एप्प को पहचानने का तरीका:Fake Or Real App 1. गूगल प्ले स्टोर पर किसी एप्प को सर्च करने से एक ही नाम से बहुत सारे एप्प मिलेंगे। फेक एप्प कि स्पेलिंग में आमतौर पर गलती होता है। 2. एप्प के डिस्क्रिप्शन पेज में Top Developer और Editor’s Choice को ध्यान से चेक करलें। 3. अगर कोई बहुत फेमस एप्प है और उसकी डाउनलोडींग 5000 या इससे कम है तो वह फेक एप्प हो सकता है। 4. फेक एप्प का स्क्रीनशॉट कुछ अलग और अजीब सा दिखेगा। 5. किसी भी एप्प के रिव्यू और रेटिंग को चेक करलें। 6. सही एप्प में किसी तारीख पर updated on लिखा हुआ होता है। 7. अगर एप्प ऑड...