Skip to main content

Instagram में जुड़े नए फीचर्स, YouTube जैसा एक खास फीचर भी आया


ajadkvideos
नई दिल्ली, 

Instargam में कुछ नए फीचर्स जुड़े हैं जो Online Bullying से बचने के लिए कंपनी ने जारी किए हैं. अब मल्टिपल अकाउंट्स एक साथ ब्लॉक किए जा सकते हैं.

Instagram में जुड़े नए फीचर्स, YouTube जैसा एक खास फीचर भी आया
Representational Image
इंस्टाग्राम में कुछ नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इनमें से कुछ फीचर लॉन्च भी किए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि अब एक साथ 25 कॉमेन्ट्स डिलीट किया जा सकता है.
नए फीचर्स के तहत एक साथ अब कई अकाउंट्स ब्लॉक किए जा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इन फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही थी और पाया गया है कि ये ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को पॉजिटिव इन्वायरमेंट बनाने में मदद करेगा.
मल्टिपल कॉमेन्ट डिलीट और मल्टिपल ब्लॉक के अलावा कंपनी पोस्ट टैग और मेंशन में भी यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल दे रही है. अब इंस्टा यूजर्स ये तय कर सकते हैं कि उन्हें हर लोग टैग कर सकें, जिन्हें वो फौलो कर रहे हैं वो, या फिर कोई भी उन्हें टैग या मेंशन न कर पाए.
टैग का ये फीचर कॉमेन्ट, कैप्शन और स्टोरी के लिए लागू होगा. इसे यूज करने के लिए इंस्टाग्राम की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाना होगा. गौरतलब है कि YouTube वीडियो में किए गए कॉमेन्ट्स को अपलोडर अगर चाहे तो पिन कर सकता है, यानी वो कॉमेन्ट सबसे ऊपर रहेगा.
YouTube के ही तर्जर पर अब इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए कॉमेन्ट्स को यूजर अगर चाहे तो पिन कर सकता है. कंपनी ने कहा है कि इसके जरिए क्रिएटर्स पॉजिटिव कॉन्वर्सेशन को हाइलाइट कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम ने कहा है कि ये नए फीचर्स या टूल ऑनलाइन बुलींग के खिलाफ बनाए गए हैं. ऑनलाइन बुलींग की वजह से किसी को भी नुकसान हो सकता है. कंपनी ने ये भी कहा है इंस्टाग्राम से 2019 की चौथी तिमाही में 15 लाख कॉन्टेंट हटाए गए हैं जो बुलिंग और हैरेसमेंट से जुड़े थे.

Comments

Popular posts from this blog

कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग?