गूगल प्ले स्टोर पर फेक एप्प को पहचानने का तरीका- Fake Or Real App



 

0
Fake Or Real App, अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो आप लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से बहुत से एप्प को डाउनलोड किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से फेक एप्प है जिससे आपको नुक्सान भी हो सकता है। वैसे तो गूगल ने प्ले स्टोर पर बहुत तरह के सिक्यूरिटी चेक लगाए है जिससे फेक एप्प का पता लगा के उसे बहार कर सके। इसलिए आपको ये जानना जरुरी है कि फेक एप्प कि पहचान कैसे करे ?

फेक एप्प को पहचानने का तरीका:Fake Or Real App


1. गूगल प्ले स्टोर पर किसी एप्प को सर्च करने से एक ही नाम से बहुत सारे एप्प मिलेंगे। फेक एप्प कि स्पेलिंग में आमतौर पर गलती होता है।
2. एप्प के डिस्क्रिप्शन पेज में Top Developer और Editor’s Choice को ध्यान से चेक करलें।
3. अगर कोई बहुत फेमस एप्प है और उसकी डाउनलोडींग 5000 या इससे कम है तो वह फेक एप्प हो सकता है।
4. फेक एप्प का स्क्रीनशॉट कुछ अलग और अजीब सा दिखेगा।
5. किसी भी एप्प के रिव्यू और रेटिंग को चेक करलें।
6. सही एप्प में किसी तारीख पर updated on लिखा हुआ होता है।
7. अगर एप्प ऑडियो, कैमरा या इस तरह के कोई और परमिशन मांग रहा है तो आपको सतर्क रहना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग?