कल तुर्की के पश्चिम मध्य इलाके “सोगूट” में इर्तगुल गाज़ी और हलीमा की मज़ार के पास 99 टन सोने का खज़ाना मिला है।
कल तुर्की के पश्चिम मध्य इलाके “सोगूट” में इर्तगुल गाज़ी और हलीमा की मज़ार के पास 99 टन सोने का खज़ाना मिला है। टर्की की स्टेट न्यूज एजेंसी “अनाडोलू” की रिपोर्ट के मुताबिक सोगूट शहर में एग्रीकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव और गूब्रेटस उर्वरक उत्पादन कंपनी चलाने वाले फाहरेतीन पोयराज को करीब 6 अरब डॉलर की कीमत का 99 टन सोना सोगुट में मिला है। यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत से ऐसे देश हैं, जिनकी इकनॉमी भी इस खजाने से कम है ।
एग्रिकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव्स ऑफ तुर्की और गुबरेटास फर्टिलाइजर प्रोडक्शन फर्म के प्रमुख Fahrettin Poyraz के अनुसार उस खजाने की कीमत करीब 6 अरब डॉलर होगी दरअसल , पिछली बार 2012 में जब मैं इर्तगुल गाज़ी और हलीमा की मज़ार गया था तब वह मेरे लिए इतने ही महत्वपुर्ण थे जितने कि अन्य देशों के ऐतिहासिक महापुरुष। तब हमें बस इतना बताया गया था कि इनके पुत्र उस्मान के द्वारा ही “ओटोमन हुकूमत” या “उस्मानिया साम्राज्य” की शुरुआत की गयी जो 1299 ईस्वी से 1923 तक करीब 624 साल ना सिर्फ तुर्की बल्कि मिडिल ईस्ट के कई वर्तमान के देशों पर भी हुकूमत की ।
वर्तमान में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब ऐर्दगान के सरकारी तौर पर “ईर्तगुल गाज़ी” पर धारावाहिक “ड्रीलिस इर्तगुल” के 500 से अधिक एपिसोड के दुनिया भर में प्रसारण के बाद इर्तगुल गाज़ी को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ी। यद्धपि तब उस मज़ार पर जाने के लिए इर्तगुल गाज़ी के पहनावे को पहन कर जाने का एक शौक पर्यटकों में ज़रूर था , पर तुर्की के बाहर इर्तगुल गाजी केवल एक देश के साम्राज्य के संस्थापक से अधिक कुछ नहीं थे ।
तब एक हिन्दी बोलने वाले तुर्किश गाईड ने मुझसे मुसलमान समझ कर कहा था कि “ओटोमन साम्राज्य” के अंत के पहले ही शासकों ने अपने खजाने को कहीं छुपा दिया था जिसका पता सरकार को है और जैसे जैसे “कमाल पाशा” के युरोप से किए प्रतिबंध के अनुबंध को 100 साल पूरे हो जाएँगे , यह खजाने मिलने शुरू हो जाएँगे।उसके अनुसार बहुत संभव है कि वह खज़ाने यहीं इर्तगुल गाज़ी और हलीमा की मज़ारों के इर्द गिर्द या कुछ दूरी पर हों जिससे कोई ना तो शक करे ना खुदाई कर सके। यद्धपि मुझे उसकी बात काल्पनिक लगी और मैं बस एक पर्यटक की तरह उत्सुकता से सुनता रहा। उसका कहना था कि 2023 के बाद तुर्की की किस्मत पलट जाएगी ।
Comments
Post a Comment