Posts

Showing posts from December, 2020

कल तुर्की के पश्चिम मध्य इलाके “सोगूट” में इर्तगुल गाज़ी और हलीमा की मज़ार के पास 99 टन सोने का खज़ाना मिला है।

 कल तुर्की के पश्चिम मध्य इलाके “सोगूट” में इर्तगुल गाज़ी और हलीमा की मज़ार के पास 99 टन सोने का खज़ाना मिला है। टर्की की स्टेट न्यूज एजेंसी “अनाडोलू” की रिपोर्ट के मुताबिक सोगूट शहर में एग्रीकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव और गूब्रेटस उर्वरक उत्पादन कंपनी चलाने वाले फाहरेतीन पोयराज को करीब 6 अरब डॉलर की कीमत का 99 टन सोना सोगुट में मिला है। यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत से ऐसे देश हैं, जिनकी इकनॉमी भी इस खजाने से कम है । एग्रिकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव्स ऑफ तुर्की और गुबरेटास फर्टिलाइजर प्रोडक्शन फर्म के प्रमुख Fahrettin Poyraz के अनुसार उस खजाने की कीमत करीब 6 अरब डॉलर होगी दरअसल , पिछली बार 2012 में जब मैं इर्तगुल गाज़ी और हलीमा की मज़ार गया था तब वह मेरे लिए इतने ही महत्वपुर्ण थे जितने कि अन्य देशों के ऐतिहासिक महापुरुष। तब हमें बस इतना बताया गया था कि इनके पुत्र उस्मान के द्वारा ही “ओटोमन हुकूमत” या “उस्मानिया साम्राज्य” की शुरुआत की गयी जो 1299 ईस्वी से 1923 तक करीब 624 साल ना सिर्फ तुर्की बल्कि मिडिल ईस्ट के कई वर्तमान के देशों पर भी हुकूमत की । वर्तमान में तुर्की के राष्ट्रपति र...