सोनू सूद से छोटी बच्ची ने कहा-'पापा पूछ रहे हैं,मम्मी को नानी के घर कब भेजोगे?' एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
Ajadkvideos
+ फॉलो करें
मुंबई: जब से लाॅकडाउन हुआ तब से बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों ने घर में भेजा। वअब तक कई मजदूरों को उन्होंने उनके घरों तक पहुंचा है। एक्टर दिन-रात सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और लोगों के सवालों के जवाब भी दे रहे हैं। इस दौरान पिछले दिनों कई लोगों ने एक्टर से काफी मजेदार सवाल भी किए जिनका जवाब सोनू ने मजेदार जवाब दिया।
Very Very Urgent Demand @SonuSood ,So Kindly Notice And Please Fulfill The Same !!!!
35.8K
11:19 AM - May 30, 2020
Twitter Ads info and privacy
5,941 people are talking about this
वहीं अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में एक छोटी से बच्ची ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह एक्टर से मजेदार सवाल पूछ रही है। अब एक्टर ने उसका जवाब दिया है।
वीडियो में छोटी बच्ची कह रही है- 'सुना है आप सभी को घर भेज रहे हो.. पापा पूछ रहे हैं कि क्या आप मम्मी को भी उनके घर भेज दोगे? प्लीज मुझे बताना।' इसके जवाब ने एक्टर ने लिखा- 'अब ये बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण है.. मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।'
शनिवार को एक्टर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की है। भगत सिंह कोशियारी ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि लोगों को घर पहुंचाने के अलावा सोनू सूद ने अपना जुहू में स्थित होटल भी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स के लिए खोल दिया था, जिसमें आकर वे आराम से रह सकें। लोग सोनू के इस कारनामे की जमकर सराहना कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment