महिला ने कहा- पति से तंग आ गई हूं, मुझे मायके छोड़ दो, सोनू सूद ने दिया धांसू जवाब
Ajadkvideos
+ फॉलो करें
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस की महामारी के बीच लागू हुए लॉकडाउन में बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों के मजदूर महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए थे, जिन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने बसों की व्यवस्था की है। सोनू सदू अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुके हैं। प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, इन सबके बीच सोनू सूद को ट्विटर पर कुछ अजीबो-गरीब मांगों को भी झेलना पड़ रहा है। एक महिला ने सोनू सूद से कुछ ऐसी ही मांग कर डाली, जिसपर उन्होंने एक बेहतरीन जवाब दिया।
सोनू सूद ने कहा- मेरे पास इससे भी बेहतर प्लान है
दरअसल सुश्रिमा आचार्य नामक महिला ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सोनू सूद मैं जनता कर्फ्यू लगने के बाद से लॉकडाउन-4 तक, अपने पति के साथ रह रही हूं। क्या आप उन्हें कहीं भेज सकते हैं या फिर मुझे मेरी मां के घर भेज दीजिए, क्योंकि अब मैं उनके साथ और नहीं रह सकती।' इसपर सोनू सूद ने भी एक बेहतरीन अंदाज के साथ महिला को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे पास इससे भी बेहतर प्लान है...मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं। क्या कहती हैं?' सोनू सूद का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं।
सोनू सूद के पास आ रही हैं अजीबोगरीब मांग
इससे पहले बीते शुक्रवार को भी एक महिला ने सोनू सूद से ऐसी ही एक अजीबोगरीब मांग की थी। निखत नाम के ट्विटर प्रोफाइल से एक महिला ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सोनू भाई मैं फंसी हुई हूं, समंदर के किनारे हूं, अब क्या करूं, मुझे उस दूसरे किनारे भेज दोगे क्या?' इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, 'थोड़ा रुको... पहले अपने प्रवासी भाइयों को घर छोड़ आता हूं। तब तक थोड़ा तैर के टाइम पास कर लो।' वहीं एक यूजर ने सोनू सूद से उसे शराब के ठेके पर छोड़ने की मांग कर डाली।
Comments
Post a Comment