ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है TikTok Vs YouTube, यह फनी memes देखकर हो जाएंगे लोटपोट


Ajadkvideos
+ फॉलो करें
टीम आजाद। ट्विटर पर इस वक्त जमकर यूट्यूब vs टिक टॉक (YouTube vs tik Tok) ट्रेंड कर रहा है। जी हां, हाल ही में मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (carryminati) और टिक टॉक यूजर आमिर सिद्दीकी (Aamir Siddiqui) के बीच एक माह संग्राम देखने की मिला जहां कैरी मिनाटी ने आमिर को आड़े हाथ लिया। इसके बाद सोशल मीडिया (social media) पर आमिर का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं जोकि खूब वायरल हो रहा।

दरअसल, हाल ही में आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो (video) शेयर किया था जहां वो सभी यूट्यूबर्स (youtubers) को तंज कसते हुए ये बताया कि वे उनसे ज्यादा बेहतर है। वहीं ये वीडियो जब कैरी मिनाटी ने देखी तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने आमिर की धज्जियां उड़ा दी। जी हां, कैरी मिनाटी ने जवाब देने के लिए यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने आमिर सिद्दीकी को उनकी असली जगह दिखा दी।

ऐसे में अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग?