Lockdown में स्मार्टफोन्स पर ऑफर की भरमार, मिला रहा डिस्काउंट से कैशबैक तक
Ajadkvideos
Author
+ फॉलो करें
नयी दिल्ली। देश भर में लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते कई तरह के कारोबार बंद पड़े हैं। कई सेक्टर में प्रोडक्शन रुका हुआ है। बीते कई हफ्तों से देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण कई सेक्टरों की कंपनियों की सेल्स भी घटी है। इनमें स्मार्टफोन कंपनियां भी शामिल हैं। कारोबार और सेल्स ठप्प होने से सरकार का राजस्व भी घटा है। मगर अब आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार ने देश को तीन हिस्सों, ग्रीन, औरेंज और रेड, में बांटते हुए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी है ताकि धीरे-धीरे व्यापार शुरू हो सके। सरकार की तरफ से ग्रीन और औरेंज जोन में कई राहत दी गई हैं, जिनमें स्मार्टफोन की बिक्री शामिल है। इसी ढील को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्मार्टफोन कंपनियों ने एक से एक शानदार ऑफर पेश किए हैं, जिनमें डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक शामिल है। एक से एक शानदार स्मार्टफोन पर ऑफर मिल रहा है। आइये जानते हैं कौन कौन से दमदार स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट।
iQOO 3 की कीमत 4000 रु कम हुई
शानदार स्मार्टफोन iQOO 3 की कीमत में कंपनी की तरफ से 4000 रुपये की कटौती की गई है। कीमतें कम होने के बाद आपको iQOO 3 का 8जीबी रैम/128 जीबी मॉडल 34,990 रुपये, 8 जीबी रैम/256 जीबी मॉडल 37,990 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी मॉडल 44,990 रुपये में मिल जाएगा।
6000 रु सस्ता हुआ OnePlus 7T Pro
वनप्लस ने अपने वनप्लस 7टी प्रो के 8जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल के दाम में 6,000 रुपये की कमी की है। ये दमदार स्मार्टफोन 53,999 रुपये में मिलता था। पर अब आपको ये फोन 47,999 रुपये में मिल जाएगा। स्मार्टफोन की नई कीमत वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन दोनों पर जारी कर दी गई है। ध्यान रहे कि वनप्लस 7टी का 8 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट अब भी 34,999 रुपये पर ही मिल रहा है।
सैमसंग के खास ऑफर्स
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एम21 और गैलेक्सी ए50एस के दाम कम किए हैं। आपको एम21 का 4जीबी मॉडल 12,999 रुपये और 6जीबी वाला मॉडल 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं गैलेक्सी ए50एस का 4 जीबी मॉडल 18,599 रुपये और 6 जीबी मॉडल 20,561 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जेड फ्लिप और गैलेक्सी एस 20 स्मार्टफोन पर भी कई ऑफर पेश किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S20, S20 + या S20 अल्ट्रा खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की केयर+ सर्विस (केयर+ पैकेज आपके सैमसंग स्मार्ट फोन, टैबलेट या दूसरे डिवाइस के लिए दो साल की सुरक्षा प्रदान करता है) पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस 20 सीरीज स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट से पेमेंट करने पर आपको 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
वीवो ने कम किए एस1 के दाम
दमदार स्मार्टफोन बनाने वाली वीवो ने अपने एस1 स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपये घटाई है। हालांकि कंपनी ने इसके सिर्फ 4जीबी वेरिएंटट और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के ही दाम घटाए हैं। आपको वीवो एस1 4 जीबी + 128 जीबी अब 17990 रुपये के बजाय 16990 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन को घटी हुई कीमत पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया दोनों से खरीदा जा सकता है।
सस्ता मिल रहा आईफोन
ऐप्पल ने आईफोन एसई (2020) के बेस मॉडल को 42500 रुपये की कीमत पर पिछले महीने ही लॉन्च किया था। मगर एचडीएफसी बैंक ने इस फोन पर कैशबैक ऑफर पेश किया है। एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्डधारक इस फोन पर 3,600 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, जिससे ये फोन उन्हें 38,900 रुपये में मिलेगा।
Lockdown में भी भारतीयों का मोबाइल क्रेज रहा बरकरार, जम कर हुई सेल्स
Author
+ फॉलो करें
नयी दिल्ली। देश भर में लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते कई तरह के कारोबार बंद पड़े हैं। कई सेक्टर में प्रोडक्शन रुका हुआ है। बीते कई हफ्तों से देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण कई सेक्टरों की कंपनियों की सेल्स भी घटी है। इनमें स्मार्टफोन कंपनियां भी शामिल हैं। कारोबार और सेल्स ठप्प होने से सरकार का राजस्व भी घटा है। मगर अब आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार ने देश को तीन हिस्सों, ग्रीन, औरेंज और रेड, में बांटते हुए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी है ताकि धीरे-धीरे व्यापार शुरू हो सके। सरकार की तरफ से ग्रीन और औरेंज जोन में कई राहत दी गई हैं, जिनमें स्मार्टफोन की बिक्री शामिल है। इसी ढील को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्मार्टफोन कंपनियों ने एक से एक शानदार ऑफर पेश किए हैं, जिनमें डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक शामिल है। एक से एक शानदार स्मार्टफोन पर ऑफर मिल रहा है। आइये जानते हैं कौन कौन से दमदार स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट।
iQOO 3 की कीमत 4000 रु कम हुई
शानदार स्मार्टफोन iQOO 3 की कीमत में कंपनी की तरफ से 4000 रुपये की कटौती की गई है। कीमतें कम होने के बाद आपको iQOO 3 का 8जीबी रैम/128 जीबी मॉडल 34,990 रुपये, 8 जीबी रैम/256 जीबी मॉडल 37,990 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी मॉडल 44,990 रुपये में मिल जाएगा।
6000 रु सस्ता हुआ OnePlus 7T Pro
वनप्लस ने अपने वनप्लस 7टी प्रो के 8जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल के दाम में 6,000 रुपये की कमी की है। ये दमदार स्मार्टफोन 53,999 रुपये में मिलता था। पर अब आपको ये फोन 47,999 रुपये में मिल जाएगा। स्मार्टफोन की नई कीमत वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन दोनों पर जारी कर दी गई है। ध्यान रहे कि वनप्लस 7टी का 8 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट अब भी 34,999 रुपये पर ही मिल रहा है।
सैमसंग के खास ऑफर्स
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एम21 और गैलेक्सी ए50एस के दाम कम किए हैं। आपको एम21 का 4जीबी मॉडल 12,999 रुपये और 6जीबी वाला मॉडल 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं गैलेक्सी ए50एस का 4 जीबी मॉडल 18,599 रुपये और 6 जीबी मॉडल 20,561 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जेड फ्लिप और गैलेक्सी एस 20 स्मार्टफोन पर भी कई ऑफर पेश किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S20, S20 + या S20 अल्ट्रा खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की केयर+ सर्विस (केयर+ पैकेज आपके सैमसंग स्मार्ट फोन, टैबलेट या दूसरे डिवाइस के लिए दो साल की सुरक्षा प्रदान करता है) पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस 20 सीरीज स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट से पेमेंट करने पर आपको 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
वीवो ने कम किए एस1 के दाम
दमदार स्मार्टफोन बनाने वाली वीवो ने अपने एस1 स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपये घटाई है। हालांकि कंपनी ने इसके सिर्फ 4जीबी वेरिएंटट और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के ही दाम घटाए हैं। आपको वीवो एस1 4 जीबी + 128 जीबी अब 17990 रुपये के बजाय 16990 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन को घटी हुई कीमत पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया दोनों से खरीदा जा सकता है।
सस्ता मिल रहा आईफोन
ऐप्पल ने आईफोन एसई (2020) के बेस मॉडल को 42500 रुपये की कीमत पर पिछले महीने ही लॉन्च किया था। मगर एचडीएफसी बैंक ने इस फोन पर कैशबैक ऑफर पेश किया है। एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्डधारक इस फोन पर 3,600 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, जिससे ये फोन उन्हें 38,900 रुपये में मिलेगा।
Lockdown में भी भारतीयों का मोबाइल क्रेज रहा बरकरार, जम कर हुई सेल्स
Comments
Post a Comment