इन कीमती चीजों के मालिक है किम जोंग, जानने के बाद खुली की खुली रह जाएंगी आंखें

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग इस समय कहां पर है इस बात का किसी के पास भी स्पष्ट जवाब नहीं है। बस उनके अचानक गायब होने के बाद से ही कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।




किम जोंग उन की गितनी दुनिया के सबसे कू्रर शासकों में होती है। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा चला जाता है। किम जोंग अपनी लक्जरी लाइफ के लिए बहुत पैसा खर्च करते हैं।

बताया जाता है कि दुनिया के इस क्रूर तानाशाह के पास 900 से अधिक एयरक्राफ्ट हैं। वह एक प्राइवेट आइलैंड के मालिक भी है। उनके पास 105 मंजिला रयुगयोंग होटल भी है। किम जोंग उन के दादाजी के दिशा निर्देश में बनाई गई यह होटल विश्व के सबसे बड़े होटल में से एक है। किम जोंग उन को पनडुब्बियों का शौक है।




1,360 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मसिकरयोंग स्की रिसॉर्ट में पूल, लक्जरी होटल, बर्फ रिंक और कई अन्य रोमांचक सुविधाएं मौजूद है। वहीं उत्तर कोरिया के इस शासक के पास एक प्राइवेट यॉट भी है। इसी पर वह काफी समय बिताना पसंद करते है।

इन सब के अलावा उत्तर कोरिया के तानाशाह के पास लक्जरी प्राइवेट जेट, 17 बड़े बंगलें और सौ से अधिक कारें भी हैं। किम जोंग उन का अचानक ही गायब होने दुनिया में सुर्खियों का कारण बना हुआ है।





Comments

Popular posts from this blog

कैसे लिखें अच्छा ब्लॉग?