दुनिया भर में तहलका मचाने वाले 4 मोबाइल गेम्स, नम्बर 1 की तो पूरी दुनिया है दीवानी
आज के समय में स्मार्टफोन काफी पावरफुल हो गए हैं जो कार्य पहले कंप्यूटर के माध्यम से किए जाते थे. आज उन्हें स्मार्टफोन के जरिये किया जा सकता है. सबसे ख़ास बात की अब हम HD गेमिंग भी स्मार्टफोन पर कर सकते हैं. इसके लिए बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो आधुनिक तकनीक से लैस हैं और इनकी कीमत भी कम है. इनमें आप अपने पसंदीदा HD गेम्स को खेल सकते हैं. इन दिनों कई ऑनलाइन गेम्स लोगों के स्मार्टफोन में जगह बनाए हुए हैं ऐसे में इस लेख में ऐसे ही कुछ मोबाइल गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है.
4. N.O.V.A.
ये बेहतरीन ग्राफिक्स वाला एक्शन और स्टोरीलाइन आधारित गेम है जिसे एंड्राइड स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिले हैंI इसे गेम की APK फाइल करीब 35MB की है जबकि इसके बाद अतिरिक्त डेटा डाउनलोड करना होता हैI इस गेम को एंड्राइड स्टोर पर करीब 4.5 की रेटिंग मिली हैI
3.पॉकेमॉन गो
पिछले करीब 2 वर्षों से ये गेम मोबाइल यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है ये एक रनिंग गेम है जिसमें घर और बाहर पॉकेमॉन ढूंढना और उन्हें पकड़ना होता हैI एंड्राइड स्टोर पर इस गेम को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हैI और इसे 4.1 की रेटिंग दी गयी हैI
2. पबजी
प्लेग्राउंड अननोन बैटलग्राउंड अका पबजी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और जब से पबजी को मोबाइल वर्जन के साथ उतारा गया है तब से इसे कई गुना अधिक खेला जा रहा हैI 100 लोगों के बीच एक मैदान में उतरना और फिर उनके बीच सवाईव करना इस गेम को दिलचस्प बनाता हैI एंड्राइड स्टोर पर इसके 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं जबकि इसे 4.5 की रेटिंग दी गयी हैI
1. एस्फाल्ट 9
अगर आप रेसिंग गेम्स के शौक़ीन हैं तो आपने जरूर इस गेम के बारे में सुना होगाI इससे पहले इसके एस्फाल्ट 7 और एस्फाल्ट 8 वर्जन आ चुके हैं जबकि एस्फाल्ट 9 बेहतरीन ग्राफिक्स वाला रेसिंग गेम हैI फिलहाल इसके एंड्राइड स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं लेकिन इसके पिछले वर्जन के मुकाबले ये तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है क्योंकि इसे 4.6 की रेटिंग दी गयी हैI
4. N.O.V.A.
ये बेहतरीन ग्राफिक्स वाला एक्शन और स्टोरीलाइन आधारित गेम है जिसे एंड्राइड स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिले हैंI इसे गेम की APK फाइल करीब 35MB की है जबकि इसके बाद अतिरिक्त डेटा डाउनलोड करना होता हैI इस गेम को एंड्राइड स्टोर पर करीब 4.5 की रेटिंग मिली हैI
3.पॉकेमॉन गो
पिछले करीब 2 वर्षों से ये गेम मोबाइल यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है ये एक रनिंग गेम है जिसमें घर और बाहर पॉकेमॉन ढूंढना और उन्हें पकड़ना होता हैI एंड्राइड स्टोर पर इस गेम को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हैI और इसे 4.1 की रेटिंग दी गयी हैI
2. पबजी
प्लेग्राउंड अननोन बैटलग्राउंड अका पबजी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और जब से पबजी को मोबाइल वर्जन के साथ उतारा गया है तब से इसे कई गुना अधिक खेला जा रहा हैI 100 लोगों के बीच एक मैदान में उतरना और फिर उनके बीच सवाईव करना इस गेम को दिलचस्प बनाता हैI एंड्राइड स्टोर पर इसके 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं जबकि इसे 4.5 की रेटिंग दी गयी हैI
1. एस्फाल्ट 9
अगर आप रेसिंग गेम्स के शौक़ीन हैं तो आपने जरूर इस गेम के बारे में सुना होगाI इससे पहले इसके एस्फाल्ट 7 और एस्फाल्ट 8 वर्जन आ चुके हैं जबकि एस्फाल्ट 9 बेहतरीन ग्राफिक्स वाला रेसिंग गेम हैI फिलहाल इसके एंड्राइड स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं लेकिन इसके पिछले वर्जन के मुकाबले ये तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है क्योंकि इसे 4.6 की रेटिंग दी गयी हैI
Comments
Post a Comment