Posts

Showing posts from April, 2024

घर पर बनाएं कोकोपीट और आसानी से उगाएं फल-सब्जियां

Image
  Cocopeat  (Source) अक्सर गार्डनिंग करने वाले लोग पेड़-पौधों के बारे में अपने टिप्स साझा करते हुए दूसरों को कोकोपीट इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। अगर आपको अपने गमलों को हल्का रखना हो तो पॉटिंग मिक्स में मिट्टी और खाद के साथ कोकोपीट मिलाने की सलाह दी जाती है। पर बहुत से लोग इस ‘कोकोपीट’ से अनजान हैं। बहुत से कमेंट्स में हमसे पूछा जाता है कि आखिर कोकोपीट है क्या? आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं कि आखिर कोकोपीट क्या है और आप कैसे इसे घर पर बना सकते हैं? साथ ही, कोकोपीट के क्या फायदे हैं? क्या है कोकोपीट: यह एक प्राकृतिक फाइबर पाउडर हैं, जिसे नारियल के छिलकों से बनाया जाता है। इस पाउडर को लोग ईंट, ब्रिकेट्स आदि का रूप देकर बेचते हैं क्योंकि यह मिट्टी और पेड़-पौधों के लिए बहुत ही प्रभावशाली है। यह 100% प्राकृतिक माध्यम है पेड़-पौधों के लिए। Cocopeat (Source) क्या हैं विशेषताएं: सबसे पहले तो कोकोपीट को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी एकदम हल्की हो जाती है, जिसमें पेड़ों की जड़ों को विकसित होने के लिए आसानी से जगह मिलती है। कोकोपीट को आप एक बार बनाने के बाद सालभर से भी ज्याद...